माँ
कुछ बाते हैं मेरे दिल की तुझ से कह लेने दे,
माँ, अपने आँचल में कुछ देर रह लेने दे ,
ज़ी भरा -भरा सा लगता है आजकल,
इन आंसुओ को तेरे दामन से हो कर बह लेने दे
कुछ बाते है मेरे दिल की .....
ज़िन्दगी की राहों में गुमराह हो गया हूँ ,
दिल दुखाया था तेरा, ले अब में तबाह हो गया हूँ,
अब गुमनामी के अँधेरे में कुछ देर रह लेने दे,
आशु ..
ज़िन्दगी की राहों में गुमराह हो गया हूँ ,
दिल दुखाया था तेरा, ले अब में तबाह हो गया हूँ,
अब गुमनामी के अँधेरे में कुछ देर रह लेने दे,
कुछ बाते हैं मेरे दिल की तुझ से कह लेने दे,
जो रूठ कर तुझसे दूर चला आया हूँ ,
खोया है मैंने सब, कुछ भी न साथ लाया हूँ ,
अब तनहा बैठ कर, मुझे आंसू बटोरने दे,
जो रूठ कर तुझसे दूर चला आया हूँ ,
खोया है मैंने सब, कुछ भी न साथ लाया हूँ ,
अब तनहा बैठ कर, मुझे आंसू बटोरने दे,
कुछ बाते हैं मेरे दिल की तुझ से कह लेने दे,
माँ, अपने आँचल में कुछ देर रह लेने दे ,
No comments:
Post a Comment